हिमालय प्रहरी

महिला क्रिकेटर्स से ‘Bad Touch’ करने वाले अकील को पुलिस ने कराया ‘Good Touch’का अहसास

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,इंदौर। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी उस वक्त हैरान रह गईं, जब एक युवक बाइक से आया और चलते रास्ते पर उनके साथ ‘Bad Touch’ कर फरार हो गया। लेकिन इंदौर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए CCTV फुटेज के जरिए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अकील खान के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि यह शर्मनाक हरकत तब हुई जब खिलाड़ी किसी कैफे की ओर जा रही थीं। उन्होंने तुरंत अपने टीम मैनेजमेंट को सूचना दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसे वही सबक सिखाया जो हर अपराधी को सीखना चाहिए — ‘Good Touch’ का मतलब कानून की पकड़ से परिचय कराना’।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अब पूछताछ में पुलिस के सवालों से भी पसीना-पसीना है।

Exit mobile version