उधम सिंह नगर जिले में बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा खटीमा तहसील क्षेत्र के झनकट इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने ही 108 सेवा को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद ही 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए तीनों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा भर्ती किया गया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसीलिए डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. तीनों घायलों की पहचान स्थानीय पुलिस ने कर ली है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग नानकमत्ता से खटीमा आ रहे थे. तभी झनकट क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान करन पुत्र अमरजीत उम्र 19 साल निवासी बिचई, अतुल पुत्र रविंद्र निवासी बंडीया उम्र 20 साल, अंशु पुत्र प्रमोद निवासी जमौर उम्र 20 साल के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इसीलिए उनके सिर पर ज्यादा चोट आई है. उप जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी डॉक्टर अकलीम ने बताया कि तीनों युवकों को काफी ज्यादा चोट आई थी. इसीलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें