हिमालय प्रहरी

जनता को बटेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा, लालकुआं में दिया प्रशिक्षण

खबर शेयर करें -


लालकुआं। उप जिलाधिकारी विवेक राय ने स्थानीय तहसील परिसर में मौजूदा कोरोना काल के दौरान मनुष्य के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्र की दर्जनों बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा आइवर मैक्टीन का घर-घर जाकर वितरण करने की व्यापक जानकारी एवं दवा खिलाने की प्रक्रिया से उन्हें रूबरू कराया।
यह बजी पढ़े 👉 उधमसिंह नगर में इस हफ्ते तैयार हो जाएंगे ब्लैक फंगस के 1000 इंजेक्शन
तहसील कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने वाली उक्त दवा की 6 गोलियां स्वस्थ मनुष्य को खानी है, जबकि बच्चों को इसकी तीन गोलियां खिलानी है, उक्त प्रक्रिया के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान उन्हें बताया गया कि वह अब घर घर में जाकर कोरोना महामारी पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास के तहत उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आइवर मैक्टीन का वितरण करना है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को यह भी जानकारी देनी है कि इसको यह दवा खिलानी है किसको नहीं तथा दवा की गुणवत्ता के संबंध में भी लोगों को जागरूक करना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक रॉय, तहसीलदार लालकुआं नितेश डाँगर, डॉ दिशा बिष्ट, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, बीएलओ कोऑर्डिनेटर भुवन भट्ट, वरिष्ठ आशा कार्यकर्ती मीना रावत, रेखा पाठक, विमला चौधरी, गीता चौधरी, निर्मला तिवारी, उमा तिवारी आदि सहित भारी संख्या में बीएलओ मौजूद थे।

Exit mobile version