हिमालय प्रहरी

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मनीला अल्मोड़ा का दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा उत्सव संपन्न

खबर शेयर करें -

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के तहत आज दिनांक 28 मार्च 2025 को वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ गिरजा शंकर यादव जी को कीड़ा प्रभारी डॉ पीतांबर दत्त पंत द्वारा शॉल भेंट कर प्रारंभ किया गया ।

इ स अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमर उजाला के पत्रकार सम्मानित श्री कैलाश तिवारी जी महाविद्यालय में उपस्थित रहे ।

स्वागत परंपरा के तहत वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गोरखनाथ द्वारा कैलाश तिवारी जी को बैज़ अलंकरण कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा तथा प्राचार्य सर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।तत्पश्चात प्राचार्य सर ,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गोरखनाथ तथा मुख्य अतिथि श्री कैलाश तिवारी जी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम महिला वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें टीम बी विजेता रही ।

टीम बी की छात्रा बीए द्वितीय सेमेस्टर की लक्ष्मी ,बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की बबीता, एम ए चतुर सेमेस्टर की आशा उपाध्याय ,आरती,मनीषा तथा लक्ष्मी नैलवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्रों एवं महाविद्यालय के स्टाफ के मध्य हुई ।

महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने भी प्राध्यापक वर्ग की तरफ से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार किया। पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे महाविद्यालय का स्टाफ वर्ग विजयी रहा जिसमें महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेश कुमार , डॉ कविंद्र भट्ट, डॉ पीतांबर दत्त पंत, डॉ उदय शर्मा, श्री दिलीप पाल, श्री विनोद रावत श्री महेश बंगारी ने उच्च कोटि की प्रतिभा का परिचय दिया।

महाविद्यालय की महिला स्टाफ की गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ खुशबू आर्य ने द्वितीय स्थान श्रीमती गंगा देवी ने तथा तृतीय स्थान राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष पंसारी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कार एवं मैडल वितरित किए गए।

अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कीड़ा प्रभारी डॉ पीतांबर दत्त पंत द्वारा सभी का कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गार्गी लोहनी द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शेफाली सक्सेना ,डॉ खीला कोरंगा, डॉ भावना अग्रवाल डॉ गार्गी लोहनी , डॉ रेखा ,डॉ संतोष पंसारी, डॉ उदय शर्मा ,डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा , डॉ महेश कुमार, डॉ नरेश लाल, डॉ प्रियंका डॉ खुशबू आर्य तथा तथा समस्त कर्मचारी वर्ग श्री भूपाल सिंह श्रीमती देवकी देवी ,श्रीमती तुलसी देवी ,श्रीमती गंगा देवी, श्री महेश उपाध्याय ,श्री महेश बंगारी ,श्री दिलीप पाल, श्री विनोद रावत, श्री भवन चंद्र, श्री महेंद्र कुमार ने अपना अपार सहयोग प्रदान किया।

राष्ट्रगान के साथ ही आज दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह धूमधाम से महाविद्यालय में संपन्न हुआ।

Exit mobile version