एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ, हल्द्वानी के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग ने बीसीए (BCA) के 40 विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रबंध निदेशक डॉ. बी. एस. बिष्ट के नेतृत्व और कार्यकारी निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
🏭 प्रथम दिन: ऐपस्क्वाड्ज़ सॉफ्टवेयर प्रा. लि., नोएडा का भ्रमण
कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों ने नोएडा स्थित ऐपस्क्वाड्ज़ सॉफ्टवेयर प्रा. लि. का औद्योगिक भ्रमण किया।
-
इंटरएक्टिव तकनीकी सत्र: ऐपस्क्वाड्ज़ के श्री विशाल रंजन द्वारा एक इंटरएक्टिव तकनीकी सत्र लिया गया।
-
सत्र के मुख्य बिंदु: छात्रों को निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी गई:
-
सॉफ्टवेयर उद्योग की कार्यप्रणाली
-
करियर अवसरों और कॉर्पोरेट कार्य संस्कृति
-
उभरती तकनीकों की जानकारी
-
भविष्य में सॉफ्टवेयर उद्योग में संभावित नए बदलाव।
-
-
सलाह: श्री रंजन ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपनी स्नातक डिग्री के साथ कुछ अन्य अल्पकालिक पाठ्यक्रमों को भी प्राथमिकता दें, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी होंगे।
🤖 दूसरा दिन: जेनरेटिव एआई पर शैक्षणिक सत्र
कार्यक्रम के दूसरे दिन, गाजियाबाद स्थित आई.पी.ई.सी. इंजीनियरिंग कॉलेज में एक शैक्षणिक सत्र आयोजित किया गया, जिसका विषय जेनरेटिव एआई (Generative AI) था।
-
वक्ता: यह सत्र डॉ. कुमुद कुंदू, विभागाध्यक्ष (एआई/एमएल), आई.पी.ई.सी. इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा लिया गया।
-
सत्र के मुख्य बिंदु: विद्यार्थियों को जेनरेटिव एआई की अवधारणा, औद्योगिक उपयोग, और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया।
👥 कार्यक्रम में उपस्थिति
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ से श्रीमती हेमा नेगी खत्री (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग), श्री अनिल कुमार (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ), सुश्री तवाहा फरीद (मानव संसाधन अधिकारी), श्री मोहित सुयाल (प्रबंधन विभाग), तथा आई.पी.ई.सी. इंजीनियरिंग कॉलेज से श्री शैलेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कुमुद कुंदू को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या जेनरेटिव एआई में करियर विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी चाहेंगे?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
