बागेश्वर: जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को हुई अतिवृष्टि के कारण कई गाँवों में भूस्खलन हुआ, जिससे मकानों और पशुशालाओं को भारी नुकसान पहुँचा है। इस आपदा से लगभग 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है।
अतिवृष्टि से मकान और गोशाला क्षतिग्रस्त
बैछम गांव में प्रवीण सिंह का घर क्षतिग्रस्त हो गया है और उनका परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चला गया है। इसी गाँव में खड़क सिंह का आँगन भी ध्वस्त हो गया है, जिससे उनके मकान को खतरा बना हुआ है। वज्यूला के गढ़तीधार में कुंदन राम की गोशाला के ढहने से उसमें दबकर दो बकरियों की मौत हो गई।
13 मोटर मार्ग बंद, 15 हजार से अधिक लोग प्रभावित
भारी बारिश के कारण जिले में कुल 13 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं, जिनमें एक मुख्य जिला सड़क और 12 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। हरिनगरी-पय्या-दाबूहड़ाब सड़क का 20 मीटर का हिस्सा पूरी तरह बह गया है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है। इसके अलावा, हरसीला-पुड़कुनी, कपकोट-कर्मी और ज्ञानधूरा-डांगती सहित कई अन्य सड़कों पर भी मलबा आने से यातायात रुक गया है।
नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। सरयू नदी 866.80 मीटर और गोमती 863.50 मीटर के स्तर पर बह रही हैं। बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें