हिमालय प्रहरी

रामनगर में नाबालिग के लापता होने पर हंगामा, पुलिस ने बरामद कर दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें -

रामनगर: नगर में एक नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने जब उसे एक नाबालिग लड़के के घर से बरामद किया, तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।


 

कोचिंग जाती थी छात्रा, दोस्त के जरिए हुआ परिचय

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठवीं कक्षा की छात्रा रोजाना कोचिंग सेंटर पढ़ने जाती थी। इसी दौरान उसकी एक दोस्त ने उसका परिचय अपने एक नाबालिग साथी से कराया, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई और वे कई बार मिले भी। शुक्रवार को छात्रा रोजाना की तरह स्कूल के लिए घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।


 

‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

 

बेटी के लापता होने से परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जाँच शुरू की और छात्रा को उसके नाबालिग दोस्त के घर से बरामद कर लिया। जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता रामनगर कोतवाली पहुँच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने इस घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए आरोपी किशोर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरों की भी जाँच कराने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस ने फिलहाल छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।

Exit mobile version