हिमालय प्रहरी

मनसा देवी भगदड़ : पति की मौत से बेखबर उर्मिला घंटों करती रही लौटने का इंतजार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आए एक तीर्थयात्री वकील (50) की मौत हो गई। वकील अपने 17 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ शनिवार को ही हरिद्वार पहुँचे थे। यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह-सुबह वे मां मनसा देवी के दर्शन के लिए सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे।


 

कैसे हुआ हादसा?

 

जत्थे में शामिल एक सदस्य श्रीप्रकाश ने बताया कि जब वे मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक “करंट उतरने” की अफवाह फैली। इसके बाद कुछ युवक लोगों को धक्का देते हुए नीचे की ओर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। इसी धक्का-मुक्की में वकील और 45 वर्षीय फूलमती गिर पड़े।

  • वकील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
  • फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

वकील को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीप्रकाश ने बताया कि वकील की पत्नी उर्मिला को भी चोटें आई हैं, जो अभी इस बात से अनजान हैं कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।


 

एक परिवार की उम्मीदें हुईं खत्म

 

वकील अपने पीछे दो बेटियों और तीन बेटों को छोड़ गए हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। खेती-किसानी कर वह अपने बच्चों का भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे ने न सिर्फ एक व्यक्ति की जान ली, बल्कि एक पूरे परिवार की उम्मीदें, सपने और सहारे को छीन लिया है। वकील की मौत की सूचना उनके बाराबंकी स्थित भाइयों को दे दी गई है, और पूरा परिवार सदमे में है।

यह तीर्थयात्रा वकील की पत्नी के लिए एक दुःस्वप्न बन गई है, जो उन्हें अकेले और टूटे हुए दिल के साथ घर लौटने पर मजबूर करेगी।

Exit mobile version