हिमालय प्रहरी

काशीपुर में खुला फैंसी लेडिज ड्रेसों का भव्य शोरूम, डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने  रिबन काट कर किया शोरूम का भव्य शुभारंभ

खबर शेयर करें -
 राजू अनेजा, काशीपुर। अब आपको शादी विवाह और पार्टी के लिए महिलाओं की फैंसी ड्रेसो को खरीदने कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,क्योकि काशीपुर में ही फैंसी लेडीज ड्रेसों का भव्य शोरूम खुल गया है। जहां आपको एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के महिलाओं के फैंसी ड्रेस लहंगे, गाउन ,लांचा, एंब्रॉयडरी सूट, कॉटन सूट, पटियाला सूट, हैवी वर्क ऑर्डर देने पर तैयार किये व बेचे भी जाते है इसके साथ ही शादी विवाह एवं पार्टी में पहनने के लिए फैंसी वैवाहिक लहंगे, गाउन ,फैंसी ड्रेस एवं ज्वेलरी किराए पर भी उपलब्ध है।सोमवार को नई सब्जी मंडी रोड पर नगर निगम के ठीक पीछे श्री गुरु कृपा बुटीक एंड कलेक्शन का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने रिबन काट कर लेडीज ड्रेसो के शोरूम का भव्य रूप से शुभारंभ किया। शोरूम के शुभारंभ के अवसर पर शोरूम स्वामी स्वीटी अनेजा को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमती बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं  का भरपूर लाभ यहां की महिलाओं को मिल रहा है। जिसके चलते अब आज की महिला किसी की मोहताज नहीं बल्कि अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं का रोजगार शुरू कर आज समाज में पुरुषों के बराबर अपनी भागीदारी निभा रही है। शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप सहगल, कांग्रेस नेत्री अलका पाल ,कांग्रेस नेता जितेंद्र सरस्वती, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सेठी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने शोरूम  स्वामी स्वीटी अनेजा को शुभकामनाएं अर्पित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Exit mobile version