भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रविवार को देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें 2024 को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) की अध्यक्षता में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt), सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी शामिल रहे.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में चार महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं. पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा निकालेगी. इस साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तहत कई कार्यक्रम किए जाने की भी तैयारी की है. प्रदेश भर में इसके तहत कार्यक्रम किए जाएंगे. सभी संसदीय क्षेत्रों में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम भी किया जाएगा.
महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश में अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जन मानस तक पहुंचाया जाएंगा. इसके लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. दलित समाज के भाई बहनों को अपने साथ जोड़ने के लिए एससी-एसटी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कोर कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई है जिसके तहत पार्टी नए कार्यक्रम को चलाएगी. पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णयों पर आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और अभी से अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मोड में आते हुए उत्तराखंड के जनमानस तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए कार्य में जुट गए हैं.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें