सितारगंज में एक मां ने बेटी की मौत के बाद परिवार के तानों से तंग आकर अपनी ही भतीजी की दम घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव मिलने के 15 घंटे के भीतर हत्यारोपी ताई को धर लिया और रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
नयागांव निवासी महफूज खान और फिजा की तीन साल की बेटी आयत शनिवार को घर के सामने बन रहे बाथरूम में अचेत मिली।
परिजन उसे बेहोशी की हालत में लेकर सीएचसी ले गए, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की तफ्तीश शुरू की।
एसएसआई हरविंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल के नेतृत्व में घटना की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आयत को नजदीकी रिश्ते की ताई मुस्कान अपने घर से गोद में पास में निर्माणाधीन मकान में ले जाते दिखी।
पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी तीन माह की बेटी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसके बाद से परिवार के लोग उसके साथ हमदर्दी रखने की बजाय ताने देने लगे। इससे कुंठित होकर 11 नवंबर को उसने घटना को अंजाम दिया।
आयत घर के पास गली में खेल रही थी तभी मौका पाकर उसको अपने घर के भीतर बुलाया और नाक व मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को निर्माणाधीन बाथरूम में छिपा एसएसआई कुमार ने बताया कि मुस्कान के कब्जे से हत्या कर शव को छिपाकर ले जाने में प्रयुक्त कंबल और आयत के कपड़े बरामद किए गए हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें