हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड: इस जिले में भारी बारिश का अलर्ट, आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछारें लगातार आफत बनकर बरस रही हैं। मौसम विभाग ने आज, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके मद्देनज़र देहरादून जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।


 

देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी और ऑरेंज अलर्ट

 

मौसम विभाग ने देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए, मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


 

देहरादून जिले में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

 

10 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के बाद, देहरादून जिला प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून और एनडीएमए के अलर्ट के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए यह आदेश जारी किए हैं।

इसके तहत, आज कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश रहेगा।


 

मानसून से प्रभावित जनजीवन और यात्रा

 

उत्तराखंड में इन दिनों मानसून जमकर बरस रहा है। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं। कुमाऊं में तो नाले के उफान पर आने से वाहनों को अपने गंतव्यों तक जाने के लिए कई घंटों का इंतज़ार करना पड़ा। इधर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन होने से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। ऐसे में लोगों को मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

क्या आप उत्तराखंड के किसी अन्य ज़िले के मौसम या यात्रा संबंधी जानकारी जानना चाहेंगे?


Exit mobile version