हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड बोर्ड: हाईस्कूल व इंटर सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कुल पास प्रतिशत में बड़ा उछाल

खबर शेयर करें -

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board) ने शुक्रवार को हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की सुधार परीक्षा (Improvement Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।


 

सुधार परीक्षा के परिणाम

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने उत्तराखंड बोर्ड सभागार में रिजल्ट घोषित करते हुए आँकड़े साझा किए:

कक्षा पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल उत्तीर्ण परीक्षार्थी सुधार परीक्षा पास प्रतिशत
हाईस्कूल (10वीं) 6657 5944 4837 81.38%
इंटर (12वीं) 9154 8778 6695 76.27%

यह सुधार परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जिसका मूल्यांकन 19 से 21 सितंबर के बीच हुआ था।


 

कुल बोर्ड रिजल्ट में वृद्धि

 

सुधार परीक्षा के परिणाम जुड़ने के बाद उत्तराखंड बोर्ड के कुल पास प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है:

  • हाईस्कूल (10वीं): अब कुल रिजल्ट 95.17% हो गया है, जिसमें 4.40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
  • इंटरमीडिएट (12वीं): अब कुल रिजल्ट 89.23% हो गया है, जिसमें 6.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। (पिछली बार इंटर का रिजल्ट 83.23% था)।

मुकुल सती ने बताया कि हाईस्कूल में परीक्षार्थी दो विषयों तक और इंटर में एक विषय तक तीन बार तक सुधार परीक्षा दे सकते हैं। इस दौरान बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी और उप सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

Exit mobile version