हिमालय प्रहरी

उत्तराखण्ड : लोकसभा चुनाव के लिए ये हो सकती है कांग्रेस कैंडिडेट्स लिस्ट

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी एक्शन में है. बीजेपी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दो लोकसभा सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है. वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो वो अभी लोकसभा कैंडिडेट्स के मंथन पर ही अटकी है. दो लोकसभा चुनाव में बैक टू बैक हार के बाद कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. जिसके कारण कांग्रेस लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के ऐलान में समय लगा रही है. कांग्रेस की लोकसभा लिस्ट आने से पहले ईटीवी भारत आपको उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का कौन नेता दमदार हैं उनके बारे में बताने जा रहा है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव कैंडिडेट्स लिस्ट में इन नामों पर मुहर लगे.

लोकसभा चुनाव के लिए ये हो सकती है कांग्रेस कैंडिडेट्स लिस्ट

लोकसभा सीट कौन हो सकता है दमदार कैंडिडेट
टिहरी लोकसभा सीट प्रीतम सिंह
पौड़ी लोकसभा सीट गणेश गोदियाल
हरिद्वार लोकसभा सीट हरीश रावत, हरक सिंह रावत
नैनीताल लोकसभा सीट यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, दीपक बलूटिया, रणजीत रावत
अल्मोड़ा लोकसभा सीट यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा

क्या कहते हैं जानकार: राजनीतिक जानकार गजेंद्र रावत कहते हैं उत्तराखंड में कांग्रेस को बीजेपी से पीछे है. हर मोर्चे पर कांग्रेस कमतर ही नजर आती है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं है जो कुछ खास कमाल दिखा पाए. इतना जरूर है की प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा के साथ साथ हरीश रावत, हरक, भुवन कापड़ी चुनावी मैदान में बीजेपी को कुछ हद तक टक्कर दे सकते हैं. भागीरथ शर्मा कहते हैं कांग्रेस हरिद्वार में अगर बेहतर चुनाव लड़ती है तो कुछ बात बन सकती है. इसी तरह से अल्मोड़ा और टिहरी पर भी कांग्रेस को बेहद सोच विचार कर कैंडिडेट चुनना होगा.

 

Exit mobile version