हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : यहां बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी से करवा दी चोरी, चोरी की पूरी साजिश जान पुलिस भी रह गई दंग

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: शहर के रानीपुर क्षेत्र में एक बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी से चोरी करवा दी. पति से विवाद के चलते अलग रहने वाली विवाहिता ने साजिश रचते हुए अपने प्रेमी को चोरी करने के लिए ससुराल भेज दिया. प्यार में चोर बने प्रेमी ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही प्रेमी चोर पुलिस के गिरफ्त में आ गया. पुलिस अब विवाहिता की तलाश कर रही है. जांच में सामने आया कि इस चोरी के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी करने वाली थी.

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 21 मई को उनकी पत्नी और बच्चे सहारनपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे. जबकि वह अपनी दुकान पर चला गया. उसी दौरान किसी ने घर की पिछली दीवार फांदकर घर के संदूक में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी लिए. व्यक्ति ने घटना के पीछे पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर चोरी का शक जताया.

तहरीर के आधार पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि उसका विवाहिता के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग है. पति से विवाद के चलते वह अलग रह रही है. उसी ने बताया था कि ससुराल में एक कमरे में रखे संदूक में काफी जेवरात हैं. जिसे चोरी कर हम कहीं भागकर शादी कर लेंगे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी किए गए गहनों को बैग में छिपाकर बेचने के लिए कलियर जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया. कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version