हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी बनेंगे पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र

खबर शेयर करें -

लंबे समय से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में स्थापित किये जाने की बाट जोह रहे केंद्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र बनाए जाने को लेकर जिओ जारी कर दिया गया है। इन केंद्रों में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका भी होंगी।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में अब राज्य के पांच हजार से अधिक मिनी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण होने से हमारी बहनों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। इसके लिए वह केंद्र महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हैं जिन्होंने आंगनबाड़ी बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। हमारी सरकार जो कहती है वह करती है और वह इस बात से परिलक्षित होता है कि राज्य के हित में लगातार महत्व की निर्णय लिए जा रहे हैं।

Exit mobile version