काशीपुर (ऊधम सिंह नगर): उत्तराखंड पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने काशीपुर में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चावल के कट्टों में छिपाकर लाए जा रहे 165 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्करी का तरीका और गिरफ्तारी
ऊधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईटीआई थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी होने वाली है।
-
चेकिंग और शक: पुलिस टीम आईटीआई थाना क्षेत्र के लोहियापुल इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी उनकी नजर नीले रंग के एक कैंटर (UK23T4835) पर पड़ी। ड्राइवर ने पुलिस को देखकर घबराहट दिखाई, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।
-
तस्करी का तरीका: कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें 231 चावल के कट्टे लदे हुए थे। जब पुलिस ने बारीकी से इन कट्टों की जांच की, तो 9 कट्टों के अंदर गांजे के 163 पैकेट बरामद हुए।
-
आरोपी की पहचान: पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की (34 वर्ष) निवासी ग्राम भतगांन, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है।
उड़ीसा से हो रही थी सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वह चावल के कट्टों की आड़ में गांजा सप्लाई करता है।
-
स्रोत और गंतव्य: बरामद गांजा वह ओडिशा से लेकर आया था और इसे काशीपुर के दढियाल इलाके में सप्लाई करने वाला था।
-
कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ काशीपुर के आईटीआई थाने में एनडीपीएस (NDPS) समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जनपद में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें