हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ी गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट की बड़ी खेप: 22,100 डिब्बियां बरामद, संगठित गिरोह का भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ब्रांडेड कंपनी की नकली सिगरेट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को एसटीएफ ने 22,100 नकली सिगरेट की डिब्बियां बरामद करने का दावा किया।


 

ब्रांडेड कंपनी की सूचना पर कार्रवाई

 

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दिग्गज कंपनी आईटीसी द्वारा अधिकृत लांसर नेटवर्क कंपनी से सूचना मिली थी। लांसर नेटवर्क ने एसटीएफ को बताया था कि कुछ व्यापारी नकली गोल्ड फ्लैक और अन्य ब्रांडेड सिगरेट बेच रहे हैं और उनके गोदामों में नकली खेप मिल सकती है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ, पुलिस और लांसर नेटवर्क के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने देहरादून में सिगरेट के गोदामों और दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान निशांत ट्रेडर्स के गोदाम से गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट की बड़ी खेप बरामद हुई। कंपनी के प्रतिनिधियों ने जांच में इन सिगरेटों के नकली होने की पुष्टि की।


 

संगठित गिरोह और टैक्स चोरी

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन नकली सिगरेटों को बिना किसी वैधानिक अनुमति और कर अदायगी (टैक्स) के तैयार कर स्थानीय बाजारों और अन्य राज्यों में आपूर्ति की जा रही थी। भुल्लर ने बताया कि यह नकली सिगरेट बेचने वाले व्यापारियों का एक संगठित गिरोह है जिसका संबंध मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और दिल्ली से है।

उत्तराखंड में निशांत ट्रेडर्स जैसे थोक विक्रेता इन नकली सिगरेटों को सस्ते दामों में खरीदकर, उन्हें असली के रूप में फुटकर विक्रेताओं को बेचते थे। इस लेनदेन को बैंक के बजाय नकदी में किया जाता था, जिससे टैक्स चोरी कर भारी मुनाफा कमाया जाता था।


 

कानूनी कार्रवाई और जांच जारी

 

छापेमारी के दौरान निशांत ट्रेडर्स के गोदाम से कुल 22,100 डिब्बियां बरामद हुईं। सिगरेट की डिब्बी पर लिखी इबारत भी नकली थी जिसे असली की तरह नकल किया गया था।

बरामद माल को सील कर दिया गया है। निशांत ट्रेडर्स के खिलाफ कॉपीराइट एवं भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने के लिए अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है।


Exit mobile version