देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति छोटी-छोटी बात पर अपनी पत्नी पर बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी देता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने जिलाधिकारी से शिकायत की। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने आरोपी पति का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
अजबपुर कलां, हरिद्वार बाईपास रोड निवासी ऋताक्षी हूजा ने अपने पति अर्जुन हूजा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने जिलाधिकारी सविन बंसल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसका पति दहेज के लिए उसे आए दिन बंदूक दिखाकर डराता-धमकाता है।
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है और वे एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को जब उसने पति से अपने 5 साल के बेटे की शर्ट प्रेस करने को कहा, तो पति ने शर्ट जला दी। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पति ने उसके साथ मारपीट की।
डीएम ने रद्द किया लाइसेंस, दिया जवाब देने का समय
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी पति का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को हथियार जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, आरोपी पति को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें