कांग्रेस पार्टी के सहयोगी युवा संगठन यूथ कांग्रेस ने आज सोमवार से उत्तराखंड में सदस्यता और चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश भर के युवाओं को राजनीति में लाना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संगठन में पद प्राप्त करने का अवसर देना है।
संगठन का विस्तार और चुनाव प्रक्रिया
यूथ कांग्रेस प्रदेश भर के युवाओं को राजनीति में लाने और उन्हें चुनाव लड़ने से संबंधित प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से बताएगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकेंगे।
- गठन: आईएनसी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक की नई समितियों का गठन किया जाएगा।
- सदस्यता अभियान (दीपक चौधरी के अनुसार): 8 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
- नामांकन (दीपक चौधरी के अनुसार): 24 से 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे और 5 नवंबर को नामांकन किया जाएगा।
- नामांकन की आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा नामांकन कर सकते हैं।
- पद: यूथ कांग्रेस के जल्द होने वाले चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएँगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान:
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कुछ भिन्न तिथियाँ दी हैं:
प्रक्रिया | करन माहरा द्वारा बताई गई तिथि |
नॉमिनेशन की शुरुआत | 24 अक्टूबर से |
मेंबरशिप अभियान | 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक |
चुनाव का समय | स्कूटनी के करीब डेढ़ महीने बाद (दिसंबर या जनवरी तक) |
राहुल गांधी की पहल पर लोकतांत्रिक परंपरा
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सदैव प्रयास रहा है कि सामान्य वर्ग के युवाओं को राजनीति में आने का मौका मिल सके। उन्होंने जोर दिया कि यूथ कांग्रेस में शुरू की गई यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया समाज और सिस्टम में परिवर्तन की नीयत से शुरू की गई है, जो अन्य किसी राजनीतिक दल में नहीं है, जहाँ अक्सर वंशवाद की बात की जाती है।
सरकार पर हमला
उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी ने मानसून काल में आई आपदा और बेरोज़गारी को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आपदा प्रभावितों को रोटी, कपड़ा और मकान देने में फेल साबित हुई है और यहाँ के युवा बेरोज़गारी से त्रस्त होकर अन्य राज्यों में रोजगार तलाश रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें