हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

खबर शेयर करें -

File:Mausam.jpg - Wikimedia Commons

उत्तराखंड में सोमवार शाम से ही अचानक मौसम ने करवट बदल ली है, देहरादून में जहां ज्यादातर इलाकों में बादलों ने अपना बसेरा बना रखा है तो वही पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं, जबकि तराई और भंवर में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावनाएं हैं, मौसम की नजाकत को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

एक तरह से प्रदेश के लिए बारिश की यह संभावना खुशियां लेकर ही आ रही है उम्मीद जताई जा रही है कि इस बारिश से उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझाने में काफी मदद मिलेगी, बताते चलें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जंगलों में भीषण आग लगी हुई है जिसमें शासन और प्रशासन ने आग बुझाने के लिए अपनी पूरे तंत्र और ताकत झोंक दी है, लेकिन आग पर नियंत्रण कर पाना सरकार के लिए बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रही है, पिछले काफी समय से प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के बाद बीती रात से मौसम ने अपने मिजाज में बदलाव लाते हुए बदलो के साथ आंख मिचौली खेलना शुरू कर दिया है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश ओलावृष्टि के आसार भी बने हुए हैं, इसके बाद बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर एतिहाद बरतने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version