हिमालय प्रहरी

‘कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’ की धमकी देने वाले विक्रम चालक ने महिला सिपाही पर टेम्पो चढ़ाने का किया प्रयास

खबर शेयर करें -

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तहसील चौक पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक दिन पहले जान से मारने की धमकी देकर गए विक्रम चालक ने अगले ही दिन ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल पर विक्रम टेम्पो चढ़ाने का प्रयास किया। महिला सिपाही किसी तरह बच निकली।


 

🔪 घटना का विवरण और धमकी

 

  • शिकायतकर्ता: महिला ट्रैफिक कांस्टेबल रेशमा (तहसील चौक पर तैनात)।
  • विवाद की शुरुआत: रेशमा बीते कई दिनों से विक्रम चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न घेरने की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही थीं।
  • पहला दिन (3 नवंबर): रेशमा ने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया, जिस पर चालक भड़क गया। चालक ने जाते-जाते रेशमा को धमकी दी कि “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”
  • अगले दिन (4 नवंबर) हमला: रेशमा ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अगले ही दिन वही चालक तहसील चौक पहुंचा और बदनीयती से विक्रम को उनकी ओर तेजी से बढ़ा दिया। महिला सिपाही किसी तरह पीछे हटकर टेम्पो की चपेट में आने से बची।
  • फरार: मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के रोकने के प्रयास के बावजूद आरोपी चालक फरार हो गया।

 

⚖️ पुलिस की कार्रवाई

 

  • मुकदमा दर्ज: महिला सिपाही की शिकायत के आधार पर आरोपी विक्रम चालक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • एसपी ट्रैफिक का बयान: एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।
    • गिरफ्तारी का आश्वासन: उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम चालक की पहचान हो गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है।

Exit mobile version