हिमालय प्रहरी

‘हमने भारत के ड्रोन हमले को इसलिए नहीं रोका क्योंकि…’, पाक सेना की नाकामी पर रक्षा मंत्री ने किया ऐसा दावा, हो रही जग हंसाई

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक अजीबोगरीब दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के ड्रोन हमले को पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर नहीं रोका. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी रणनीतिक सैन्य स्थानों को भारत के सामने उजागर नहीं करना चाहता था.

आसिफ ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, “कल जो ड्रोन हमला हुआ, वह मूल रूप से हमारी महत्वपूर्ण लोकेशन का पता लगाने के लिए किया गया था. यह एक तकनीकी मामला है, जिसे मैं विस्तार से नहीं समझाऊंगा.” उन्होंने आगे कहा, “और इसलिए उन्हें रोका नहीं गया ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो.”

ऑपरेशन सिंदूर पर आसिफ का विवादास्पद बयान
इससे पहले, ख्वाजा आसिफ उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने दावा किया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने पांच भारतीय जेट विमानों को मार गिराया था. हालांकि, जब उनसे ठोस सबूत मांगे गए, तो उन्होंने केवल “सोशल मीडिया” को अपना स्रोत बताया. सीएनएन के एक इंटरव्यू में, जब एंकर ने उनसे कहा कि सोशल मीडिया का कंटेंट चर्चा का विषय नहीं है, तो आसिफ ने दावा किया, “यह सब सोशल मीडिया पर है, भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं. इन जेट्स का मलबा कश्मीर में गिरा.”

पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल
जब उनसे भारतीय विमानों को गिराने में इस्तेमाल किए गए सैन्य उपकरणों के बारे में पूछा गया, तो आसिफ ने जवाब टालते हुए पाकिस्तान के चीन निर्मित विमानों, JF-17 और JF-10, का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “नहीं, चीनी उपकरण. हमारे पास चीनी विमान हैं, JF-17 और JF-10. ये चीनी विमान हैं, लेकिन अब इन्हें पाकिस्तान में असेंबल किया जाता है. इस्लामाबाद के पास हमारी एक फैसिलिटी है जहां इन विमानों का निर्माण होता है. अगर भारत फ्रांस से विमान खरीदकर उपयोग कर सकता है, तो हम भी चीन, रूस, अमेरिका या यूके से विमान खरीदकर उपयोग कर सकते हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की कार्रवाई
यह बयान तब आया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इसके बाद, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के प्रयास को भी विफल कर दिया.

Exit mobile version