देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से अब राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज (22 सितंबर) और कल (23 सितंबर) प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
पहाड़ों में हल्की बारिश, मैदानों में बढ़ी गर्मी
रविवार को देहरादून सहित मैदानी इलाकों में धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है। देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मॉनसून अब कमजोर पड़ गया है। हिमाचल प्रदेश से अगले 24 घंटे में मॉनसून की विदाई हो सकती है, जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड से भी मॉनसून के विदा होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
विदाई से पहले फिर बरस सकता है मॉनसून
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के विदाई से पहले एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आज, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें