हिमालय प्रहरी

जिसकी चलती, उसकी क्या गलती! बगैर किसी प्रतिनिधित्व के भी दीपेंद्र ने लालकुआं वासियों को दिलाई मुख्यमंत्री से बड़ी राहत, अब चारों ओर से मिल रही है बधाई

खबर शेयर करें -

‍दीपेंद्र कोश्यारी की पहल से फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर लगी ब्रेक
गौला–नधौर के हजारों वाहन स्वामियों को बड़ी राहत, सरकार ने आदेश किए जारी

राजू अनेजा,लालकुआं। जिसकी चलती, उसकी क्या गलती! युवा भाजपा नेता एवं प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता का मुद्दा उठाने के लिए कुर्सी नहीं, जज़्बा चाहिए। वाहन फिटनेस शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उनकी ओर से भेजे गए पत्र को सरकार ने गंभीरता से लिया और बढ़ोतरी पर रोक लगाने का बड़ा फैसला सुना दिया।

सरकार की ओर से आदेश जारी होते ही गौला और नधौर क्षेत्र के हजारों वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली। फिटनेस फीस बढ़ने से परिवहन से जुड़े छोटे वाहन स्वामियों पर आर्थिक बोझ बढ़ने वाला था, लेकिन कोश्यारी के हस्तक्षेप से यह संकट टल गया।

आभार जताते हुए वाहन स्वामियों ने कहा कि दीपेंद्र कोश्यारी की चिंता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तत्परता की बदौलत क्षेत्र को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना विधायक बने भी कोश्यारी ने वह कर दिखाया जो कई बार बड़े पदों पर बैठे लोग नहीं कर पाते।

 

Exit mobile version