हिमालय प्रहरी

लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने पर CM धामी बोले, देवभूमि उत्तराखंड अब बनेगा खेलभूमि

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस बार फिर राज्य को 2024 में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने का मौका मिला है। सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में सबसे पहले राज्य के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इसके बाद कहा कि राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।

‘खेलभूमि बनेगा उत्तराखंड’

सीएम धामी ने कहा कि हम लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहे हैं। जिस तरह से दो बार सफल आयोजन हुआ इस बार भी यह सफल होगा। जिस तरह उत्तराखंड को देवभूमि…पर्यावरण भूमि…वनभूमि…पर्वतों को भूमि के नाम से जाना जाता है, ठीक इसी तरह अब राज्य को खेलभूमि के नाम से भी जाना जाएगा।

 

Exit mobile version