हिमालय प्रहरी

कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू? अमित शाह ने कहा था- बड़ा आदमी बना दूंगा, अब हार के बाद भी बना दिए मंत्री!

खबर शेयर करें -

मोदी कैबिनेट 3.0 की चर्चा हर तरफ है। मोदी कैबिनेट में इस बार एक ऐसे नेता को मंत्री बनाया गया है, जो खुद तो लोकसभा चुनाव हारे ही हैं, बल्कि वो जिस राज्य पंजाब से आते हैं, वहां भाजपा का खाता भी नहीं खुला है।

हम बात कर रेह हैं रवनीत सिंह बिट्टू की।

लुधियाना लोकसभा सीट चुनावे हारने वाले भाजपा नेता और तीन बार के पूर्व कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पीएम नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने 09 जून की शाम मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है। खुद रवनीत सिंह बिट्टू को भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है।

रवनीत सिंह बिट्टू की चर्चा इसलिए भी सबसे ज्यादा हो रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लुधियाना की रैली में अमित शाह ने कहा था कि, ”आप लोग रवनीत सिंह बिट्टू को वोट देकर जिताइए, मैं जल्द ही बिट्टू को बड़ा आदमी बनाऊंगा।” सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अमित शाह ने अपना वादा पूरा किया है।

हार के बाद भी रवनीत सिंह बिट्टू को क्यों बनाया जा रहा है केंद्रीय मंत्री?

न्यूज चैनल से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू आज भावुक भी दिखे हैं। उन्होंने कहा है कि, ”हार के बावजूद मुझे मंत्री पद दिया जा रहा है। ये मेरी लिए हैरान करने वाली बात है। मुझे खुद को यकीन नहीं हो रहा है कि मैं मंत्री बनने जा रहा है। मुझसे बस पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, ‘सिर्फ ईमानदारी याद रखिए, पंजाब में भाजपा को हम सबसे मजबूत बनाएंगे।”

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पंजाब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, रवनीत सिंह बिट्टू को पंजाब से सिख चेहरे के तौर पर शामिल किया जा रहा है। भाजपा पंजाब में एक मजबूत पार्टी बनना चाहती है। पार्टी ने बिट्टू को अमृतसर से हारने वाले पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू, बठिंडा से हारने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू और फरीदकोट से हारने वाले गायक हंस राज हंस से आगे चुना गया है।

Exit mobile version