हिमालय प्रहरी

कौन है 100 साल की ये बुजुर्ग महिला, जो PM मोदी को देगी 25 बीघा जमीन…मां-बेटे का बताया रिश्ता

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। सुबह में राजधानी भोपाल में पहले एक भव्य रोड शो करेंगे।

इसके बाद पीएम भोपाल से शहडोल जायेंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसी बीच राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की वृद्ध महिला चर्चा में आ गई हैं। क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेटा मानती हैं, इसलिए उन्होंने ऐलान किया है कि वो 25 बीघा जमीन मोदी के नाम करेंगी।

वृद्ध महिला के 14 बच्चे, लेकिन पीएम मोदी को मानती हैं बेटा

दरअसल, 100 साल की इस वृद्ध महिला का नाम मांगीबाई तंवर है जो राजगढ़ जिले की रहने वाली है। मांगीबाई के वैसे तो 14 बच्चे हैं, जिसमें 12 बेटे और 2 बेटियां हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेटा मानती हैं। इतना ही नहीं अपने 14 बच्चों से ज्यादा मोदी उनको सबसे ज्यादा प्रिय हैं। उन्होंने अपने कमरे की दीवार पर पीएम की फोटोज टांग रखी है।

पीएम मोदी को इसलिए 25 बीघा जमीन देना चाहती है वृद्ध महिला

मांगीबाई कहना है कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाई हैं। मेरी बेटा देश की सेवा करते-करते बूढ़ा हो गया। अपने देश की जनता को परिवार मानता है। वह ही हमें पाल पोस रहा है। इसलिए मैं अपने हिस्से की 25 बीघा जमीन उसे देना चाहती हूं। में उसे अपना बेटा मानती हूं। हर रोज सुबह उठकर मोदी की तस्वीर देखती हूं। मैं तो अपने बच्चों और गांव के लोगों को कहती हूं कि वह अपना बेटी मोदी को देना।

मांगीबाई की प्रधानमंत्री से एक गुजारिश

मीडिया चैलन आजतक से बात करते हुए वृद्ध महिला ने बताया कि मोदी मेरा लाल है, वह मेरी जैसी करोड़ों विधवा महिलाओं को पेंशन दे रहा है। उसने गेंहू-चावल और किसानों का खाद्द दिया। फसलें खराब हो जाती हैं तो उचित मुआवजा भी देता। हमें रहने के लिए पक्का घर दिया। बुजुर्गों को तीर्थदर्शन कराए…वहीं मांगीबाई की प्रधानमंत्री से एक गुजारिश की वृद्धा पेंशन को बढ़ा दिया जाए।

Exit mobile version