हिमालय प्रहरी

घर में घुसे ट्रक को महिला ने लगाई आग, पुलिस से हाथापाई; विवाद शांत

खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बेवाला इलाके में मंगलवार (14 अक्टूबर) रात को बड़ा हंगामा हुआ। चार दिन पहले एक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे ट्रक में एक महिला ने घुसकर आग लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो महिला ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और जमकर हंगामा किया।


 

विवाद की वजह

 

  • दुर्घटना: 10 अक्टूबर को आशारोड़ी से देहरादून की ओर आ रहा एक ट्रक मोहब्बेवाला क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई थीं।
  • तीन दिन से खड़ा ट्रक: दुर्घटना के बाद ट्रक तीन दिनों से वहीं खड़ा था।

 

महिला ने किया आग लगाने का प्रयास

 

  • हंगामे की सूचना: 14 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि घर की महिलाएँ ट्रक को नुकसान पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं।
  • आग लगाने की कोशिश: पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो एक महिला गुस्से में ट्रक के नीचे घुस गई और उसे आग लगाने का प्रयास करने लगी।

 

पुलिस से हाथापाई और स्थिति जटिल

 

  • जब पुलिस ने महिला को रोकने की कोशिश की, तो कई अन्य महिलाएँ भी मौके पर पहुँच गईं और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
  • मौके पर महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण स्थिति और जटिल बन गई थी। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह ट्रक को आग लगाने से बचाया और स्थिति को शांत किया।

 

एसपी सिटी का बयान और समझौता

 

एसपी सिटी प्रमोद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार (पूरन बहादुर थापा का परिवार) आवेश में था क्योंकि उनके घर को नुकसान हुआ था।

एसपी सिटी प्रमोद सिंह ने कहा: “पीड़ित परिवार की एक महिला घटना में अपने घर की हुई क्षति को देखकर काफी भावनात्मक हो गई थी और आवेश में आकर उसके द्वारा ट्रक को जलाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया था। दोनों पक्षों के बीच आपसी वार्ता हो गई है। ट्रक मालिक ने मकान मालिक पूरन बहादुर थापा को कुल नुकसान की रकम अदा करने को कहा है, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी।”

Exit mobile version