हिमालय प्रहरी

रामनगर: रिश्तेदार से मिलने आई महिला रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

रामनगर, नैनीताल: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक महिला के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। दो दिनों तक जब महिला का कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

जानकारी के मुताबिक, लापता महिला का नाम दीपा देवी (उम्र लगभग 48 साल) है, और वह कांडा बेतालघाट की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि दीपा देवी 9 जुलाई को अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए बस में सवार होकर रामनगर के लिए निकली थीं।

परिजनों को सिर्फ इतना ही पता है कि दीपा देवी रानीखेत रोड पर बस से उतरी थीं, लेकिन इसके बाद वह कहाँ गईं, इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। दीपा देवी न तो अपने रिश्तेदार के घर पहुंचीं और न ही वापस घर लौटीं। परिजनों ने महिला की कई जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने रामनगर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी और महिला की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

लापता महिला के बेटे चंदन सिंह ने बताया कि उनकी मां अक्सर रामनगर रिश्तेदारों से मिलने आती थीं और हमेशा समय से वापस लौटती थीं, लेकिन इस बार उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना बेहद चिंताजनक और रहस्यमय है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मां को जल्द से जल्द तलाशा जाए।


 

पुलिस की जांच जारी

 

उधर, रामनगर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और अपने स्तर से लापता महिला की खोजबीन में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ कई लोगों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, महिला के लापता होने के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन जांच में जुटी हुई है।


Exit mobile version