देहरादून: उत्तराखंड में मौसम में गर्माहट आने लगी है, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।
सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित
पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण कुल 233 सड़कें बंद हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने का काम कर रहा है। बंद सड़कों में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य राजमार्ग और 77 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।
- सबसे ज्यादा प्रभावित जिले: उत्तरकाशी (44), चमोली (42), रुद्रप्रयाग (28) और पिथौरागढ़ (25) में सबसे ज्यादा सड़कें बंद हैं।
आपदा से सुतोल गाँव में घरों में दरारें
चमोली के नंदा नगर स्थित सुतोल गाँव में 11 मकानों में दरारें आ गई हैं, जिसके बाद लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहाँ रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने उन परिवारों को मासिक किराया देने की घोषणा की है, जो किराए के मकान में रहेंगे। गाँव को जोड़ने वाली सड़क भी बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे राहत सामग्री पहुँचाने में दिक्कत आ रही है।
देहरादून में बढ़ा तापमान
पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। हालांकि, शाम को हुई हल्की बारिश से कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें