पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी में जितेंद्र सिंह (32) नामक एक युवक ने अपनी कार में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद बीजेपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को उनके पद से हटा दिया है।
वीडियो में 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप
जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में रोते हुए कहा कि हिमांशु चमोली ने उनसे जमीन के लिए 35 लाख रुपए हड़प लिए और मानसिक रूप से परेशान किया। उसने आरोप लगाया कि हिमांशु उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है।
बीजेपी और पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि बीजेपी की दबंग राजनीति का सबूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उत्तराखंड में लोकतंत्र को कमजोर करने का ठेका ले चुकी है और सत्ता के संरक्षण में गुंडागर्दी हो रही है। माहरा ने मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर जितेंद्र के परिवार को न्याय दिलाया जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें