राजू अनेजा, काशीपुर । आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में काशीपुर मेयर सीट पर सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपना धुआंधार प्रचार कर जनता को अपने पक्ष में करने में पूरी ताकत झोंक दी है यहां कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को अधिवक्ताओं कब पूर्ण समर्थन मिलने से उनकी स्थिति काफी मजबूत होती नजर आ रही है।
काशीपुर नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर बार एसोसिएशन के बार भवन पहुंचे। जहां उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आने वाली 23 जनवरी को अपने पक्ष में समर्थन एवं मतदान की अपील की। इस दौरान अधिवक्तागणों ने संदीप सहगल का स्वागत फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी के साथ किया। तथा यहां मौजूद अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को अपना समर्थन देने की बात कही। और काशीपुर का नगर प्रमुख (मेयर) बनाने का संकल्प लिया।
बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य संदीप सहगल एडवोकेट को मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही अधिकांश अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है, उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी का कहना है कि संदीप सहगल को कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने का यह ऐतिहासिक निर्णय कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समुदाय, और नगर की जनता में उत्साह और आशावाद का माहौल है।
लोगों को उम्मीद है कि संदीप सहगल एडवोकेट जनता के समर्थन और आशीर्वाद से यह चुनाव जीतेंगे, और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे उनकी नेतृत्व क्षमता और और विधि के क्षेत्र में उनका अनुभव काशीपुर के विकास में नई दिशा दिखाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिवक्तागणों ने संदीप सहगल को अपना समर्थन दिया।