हिमालय प्रहरी

खटीमा : गुलदार ने गौशाला में घुसकर बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में आए ग्रामीण

खबर शेयर करें -

खटीमा: भारत-नेपाल सीमा से लगे सिसैया मेला घाट इलाके में गुलदार का आतंक देखने को मिला है. जहां गौशाला में घुसकर गुलदार ने बछड़े को निवाला बना लिया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. खटीमा उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने उक्त मामले में पीड़ित ग्रामीण को मुआवजे की कार्रवाई को शुरू कर दी. साथ ही वन कर्मियों को घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा से लगे खटीमा के सिसैया मेलाघाट इलाके में बीती देर रात गौशाला में घुसकर गुलदार ने गाय के बछड़े को मार डाला. ग्रामीण लालू प्रसाद को घटना की जानकारी तब लगी, जब वो सुबह तड़के उठकर अपनी गौशाला में जानवरों को देखने पहुंचे. जहां गौशाला में बंधे पांच मवेशियों में से गाय का बछड़ा गायब था. वहीं, परिवार के साथ आसपास खोजने पर बछड़े का शव गौशाला के पास गन्ने के खेत में मिला.

वहीं, लालू प्रसाद के बेटे सुनील ने घटना की सूचना खटीमा उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा और वन रेंजर खटीमा महेश चंद्र जोशी को दी. सूचना पर वन दरोगा उत्तम सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही फोटोग्राफी और घटना का विवरण लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.

लालू प्रसाद के बेटे सुनील कुमार ने वन विभाग से जहां मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है तो वहीं आबादी क्षेत्र में आए दिन खतरनाक जंगली जानवरों बाघ, गुलदार आदि के देखे जाने पर ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की है. खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने विभागीय स्तर से मुआवजे की कार्रवाई करने की बात कही.

Exit mobile version