हिमालय प्रहरी

खत्री समाज पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से आक्रोशित उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने अनिल कुमार का पुतला फूंका

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। खत्री समाज पर अनिल जोशी द्वारा की गई अपमाजनक टिप्पणी पर खत्री समाज में काफी आक्रोश प्राप्त है। अनिल जोशी की टिप्पणी पर विरोध व्यक्त करते हुए आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर अनिल जोशी का पुतला दहन किया गया।

 

आपको बताते चले कि  मतदान के दिन गदरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रा जोशी के पति अनिल कुमार द्वारा खत्री समाज के प्रति काफी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर खत्री समाज को बुरा बताया था उनके द्वारा  किए गए अपमानजनक व्यवहार के विरोध में आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नगर इकाई ने महाराणा प्रताप चौक पर अनिल कुमार का पुतला फूंका। साथ ही प्रशासन से उसे गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग की। इसके बाद महासभा ने कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी अभय सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खत्री समाज के प्रति अपमानजकर व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ताकि कोई भी भविष्य में खत्री समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न कर सके। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, नगर अध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव परनामी, मोहन दासवानी, गुलशन अरोरा, दीपक ठुकराल, ललित बाली, राधेश्याम प्रजापति, दीपू ठाकुर, सुमित टंडन, अंकित जुनेजा, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, मनोज व आयुष आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version