हिमालय प्रहरी

चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, MLA उमेश कुमार के ऑफिस में कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग

खबर शेयर करें -

देहरादून: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति की धुरी बने हुए हैं. इस बार वो खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में सुर्खियों में हैं. इस मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद दोनों नेताओं पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको तफसील से बताते हैं पूरा मामला क्या है.

सोशल मीडिया से शुरू विवाद फायरिंग तक पहुंचा: गौर हो कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की राजनीति अदावत का रक्तरंजित तक पहुंचने लगी है. दोनों नेताओं की अदावत कोई नई नहीं हैं. दोनों नेता हमेशा एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलते रहे हैं. लेकिन इस बार अदावत गाली गलौज, मारपीट के साथ ही फायरिंग तक पहुंच गई हैं. जिसने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंच गई. जिसने कड़ाके की ठंड में प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है.

उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज: दोनों नेताओं को टकराव ने हिंसक रूप ले लिया. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुलिस में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ शिकायत की गई है. जबकि हरिद्वार जिले के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की शिकायत के बाद उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उमेश कुमार पर बीएनएस की धारा 190, 191(2),191(3), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उमेश कुमार पुलिस हिरासत में है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर फायरिंग का आरोप: रुड़की पुलिस के अनुसार बीते दिन पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर किनारे स्थित कार्यालय में घुस गए. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने गाली गलौज और फायरिंग की. वहीं जब कार्यालय में मौजूद लोगों ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया.कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है ये भी लगा है कि उनके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की. मामला गरमाता देख कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थन वहां से चले गए. घटना की सूचना मिलते ही विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर मौके पर पहुंच गई. विधायक उमेश कुमार को रोका गया. जिसके बाद उमेश कुमार ने पुलिस को कहा कि अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Exit mobile version