हिमालय प्रहरी

तो इस बार युवा हाथो में होगी लालकुआ नगर पंचायत की कमान, अब चेयरमैन महिला होगी या पुरुष गेंद जनता के पाले में

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआ।आगामी 23 जनवरी को लालकुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में सभी पार्टीयो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है कौन बनेगा चेयरमैन किसके हाथ मे रहेगी लालकुआ नगर पंचायत की बागडोर यह तो अभी भविष्य के गर्भ में कैद है फिलहाल साइलेंट मोड पर लालकुआ के मतदाता पहली बार किसी युवा को ही चेयरमेन के पद आसीन करने जा रहे है। आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक चेयरमेन के रूप में लालकुआ के कई वरिष्ठ इस पद पर आसीन होते आए है परन्तु  पहली बार एक युवा पीढ़ी को चेयरमैन जैसे बड़े पद पर असिन होने का मौका मिलता दिखाई दे रहा है, युवा चेयरमैन   महिला होगी या पुरुष यह तो जनता तय करेगी फिलहाल इस बार लालकुआ नगर पंचायत की बागडोर किसी युवा चेयरमैन को ही मिलना तय माना जा रहा है जिसमे कांग्रेस पार्टी की बात की जाय तो डॉ अस्मिता मिश्रा जैसी युवा महिला के रूप में कांग्रेस की उम्मीदवार बनकर चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रही है अपने ससुर  पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की समाजसेवा से प्रेरित होकर राजनीति में उतरी अस्मिता इससे पहले एक डॉक्टर के रूप में जनता का उपचार कर उनकी सेवा करती आ रही है तथा इस बार उन्होंने जनता के उपचार के साथ ही समाज सेवक के रूप में भी सेवा करने का मन बनाया है।इधर निर्दलीय रूप से चुनावी रण में कूदे पूर्व सैनिक सुरेंद्र कुमार लोटनी भी देश की सेवा के बाद इस बार चेयरमैन बनकर लाल कुआं वासियो की सेवा  करना चाहते हैं ओर भाजपा की बात की जाय तो इस बार लालकुआ के प्रमुख व्यपारी एव समाजसेवी प्रेम नाथ पण्डित जो राजनीति में काफी मंजे हुए खिलाड़ी माने जाते है इस बार लालकुआ के चुनावी रण में भाजपा के सिम्बल पर अपना भाग्य आजमा रहे है।वही निर्दलीय रूप से माजिद अली भी इस चुनाव में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे है।अब गेंद जनता के पाले में है जो युवा अध्यक्ष के रूप में किसी महिला को मौका देती है या किसी पुरुष को, फिलहाल पहली बार लालकुआ में होगी किसी युवा की सरकार !

Exit mobile version