हिमालय प्रहरी

तो क्या इस बार लाल कुआं में निर्दलीयों का रहेगा दबदबा? वार्ड नंबर 5 में विरोधियों के पसीने छूटा रहे निर्दलीय उम्मीदवार अफसार सब पर पड़ रहे भारी 

खबर शेयर करें -

स्वीटी अनेजा, लाल कुआं। लाल कुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय रूप से पहली बार चुनावी समर मे कूदे अफसार सब पर भारी पढ़ने दिखाई दे रहे हैं। चुनाव निशान टॉर्च के साथ प्रचार करने निकले अफसार को  वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है लोगों का कहना है कि इस बार युवा शक्ति के रूप में अफसार को मौका मिलना चाहिए। लोगों का कहना है कि अभी तक  यहां विकास की बात तो दूर हर छोटे बड़े काम के लिए दर-दर की ठोकने खाने के लिए भटकना पड़ता है यही नहीं चेहरा और धर्म देखकर काम करने वालों को यहां की जनता बिल्कुल माफ नहीं करेगी। लोगों का कहना है कि हमें स्वच्छ छवि के रूप में ऐसा सभासद चाहिए इसके संरक्षण में यहां की महिलाएं भी सुरक्षित रहें और युवाओं को भी रोजगार प्राप्त हो।

Exit mobile version