हिमालय प्रहरी

नदियों के संचालन में व्याप्त कठिनाईयों को लेकर सचिव खनन की 2 जनवरी को जिलाधिकारियों, अधिकारियों और क्रेशर संचालकों के साथ बैठक

खबर शेयर करें -

लालकुआं। गौला, नन्धौर, कोसी, दाबका नदियों के संचालन में व्याप्त कठिनाईयों को लेकर सचिव खनन ने देहरादून में 2 जनवरी को नैनीताल, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों, खनन और वन निगम के अधिकारियों और स्टोन क्रेशर के संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक जनपद के 4 विधायकों की मौजूदगी में आयोजित की हैं।

जिसमें उक्त नदियों से खनन निकासी शुरू करने को लेकर निर्णायक सहमति बन जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि गौला /नन्धौर/कोसी / दाबका नदियों के संचालन में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किये जाने हेतु सचिव, औद्योगिक विकास (खनन) विभाग डॉ पंकज पांडे की अध्यक्षता में उनके सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक 2 जनवरी की दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नैनीताल जनपद और उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी, खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा वन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कुछ स्टोन क्रेशर संचालकों को भी बुलाया गया है, ताकि खनन निकासी शुरू करने पर सहमति बनाई जा सके।

विधायक डॉ बिष्ट ने बताया कि सरकार द्वारा रॉयल्टी की दरें कम करने पर सहमत हो जाने के बावजूद स्टोन क्रेशर खनन सामग्री खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसको लेकर सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर संबंधित सभी विभागों की सामूहिक बैठक बुलाकर आम सहमति के आधार पर खनन कार्य शुरू करवाने का माहौल तैयार किया गया है। विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि उक्त निर्णायक बैठक के बाद खनन निकासी अवश्य ही शुरू हो जाएगी।
उक्त बैठक विधायक लालकुआं डॉ मोहन बिष्ट, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, कालाढूंगी के बंशीधर भगत और रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में आहूत होगी। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल द्वारा उक्त चारों विधायकों को बैठक की लिखित सूचना भी दे दी गई है।

Exit mobile version