हिमालय प्रहरी

निकाय चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस वह निर्दलीयों ने प्रचार किया तेज, लालकुआं में मतदाताओं को लुभाने में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. उसी क्रम में प्रदेश भर में चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है. ऐसे में 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम जाएगा

लालकुआं में भी चुनावी सरगर्मियां दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही हे। भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन इस बार मतदाता चुप्पी साधे हुए है। जिससे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है।

आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने घर-घर जाकर किया जोरदार प्रचार, जनता से मिल रहे आशीर्वाद को देख भाजपा प्रत्याशी प्रेम जीत के प्रति आश्वस्त दिखे, वही भाजपा कार्यकर्ता ‘आ गई भाजपा, छा गई भाजपा’ के नारे लगाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी लोटनी ने भी आज विभिन्न वार्डों में अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने समर्थकों के साथ अपना दमखम दिखाया।

वही बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा ने भी विभिन्न वार्डों में अपने समर्थकों सहित घर-घर पहुंच जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता अस्मिता मिश्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने पूर्व में हुए स्थानीय मुद्दों की अनदेखी का आरोप भी लगाया।

चुनावी माहौल में चल रहे लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में तीनों प्रत्याशी के समर्थको का शक्ति प्रदर्शन देख चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में होता हुआ नजर आ रहा है।


इसके साथ ही कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर माजिद खान ने भी कांग्रेसी वोटो में सेंधमारी करते हुए चुनाव को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।

वहीं मतदाताओं का कहना है कि वे इस बार किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे। साथ ही भावी योजनाओं के बारे में प्रत्याशियों से जानकारी भी ले रहे हैं।

Exit mobile version