हिमालय प्रहरी

नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी के आदेश, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है कि इस बार मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों तक में भी रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा.

उत्तराखंड में बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों में भी तेज बारिश हो सकती है. हालांकि पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बार मौसम विभाग रेड अलर्ट के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है. राज्य में इस बार न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों बल्कि मैदानी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

Exit mobile version