हिमालय प्रहरी

भीमताल : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला भीमताल क्षेत्र के धारी ब्लॉक का हैं. ग्राम पंचायत पलड़ा में संदिग्ध हालात में शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ कर्मी का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि युवक कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था.जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव: धानाचूली चौकी एसआई विजय कुमार ने बताया कि पलड़ा निवासी ललित दानी पुत्र चंद्रबल्लभ दानी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला. घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी.परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने युवक को पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल: जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. धानाचूली चौकी एसआई विजय कुमार ने बताया कि युवक का शव कमरे में लटका मिला. घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. युवक घटना की आत्महत्या और अन्य एंगलों से जांच कर रही है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक सतबुंगा में माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version