हिमालय प्रहरी

मेयर दीपक बाली के सहयोग से काशीपुर से कुंभ जाने हेतु रोडवेज बस सेवा हुई शुरू, भाजपा नेता राहुल पैगिया ने झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

खबर शेयर करें -

 


राजू अनेज,काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने काशीपुर बनेगा काशी जैसी सनातन नगरी की रचना को आकार देने हेतु आज काशीपुर की सनातन जनता को काशीपुर से प्रयागराज कुम्भ के लिए बस सेवा की सौगात उपलब्ध करवा दी है।
आज काशीपुर रोडवेज से दीपक बाली के प्रतिनिधि के रूप में राहुल पैगिया, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा ने हरी झंडी दिखा कर इस बस को रवाना किया । इस अवसर पर राहुल पैगिया ने बताया की मेयर श्री दीपक बाली जी के प्रयास से आज काशीपुर की सनातन जनता को यह उपहार मिला है और अब काशीपुर की सनातन जनता ने इस पुनीत कार्य के लिए अपने मेयर का आभार प्रकट किया तथा श्री बाली से निवेदन भी किया कि शीघ्र ही खाटू श्याम जी के लिए भी काशीपुर से बस सेवा आरंभ होनी चाहिए।
इस अवसर पर चौधरी समरपाल दिनेश नेगी चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग अंकित शर्मा एवं धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही

Exit mobile version