हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर : पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला करने का मामला आया सामने, जांच शुरू

खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके की प्रीत विहार कॉलोनी में एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। घायल ने जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया।

प्रीत विहार कॉलोनी निवासी उस्मान अली ने बताया कि वह परिवार के साथ रहता है। मेहनत मजदूरी कर आजीविका चलाता है। आरोप था कि उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और जब दोनों को पकड़ लिया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर लोहे की राड से हमला कर दिया।

जिससे वह घायल हो गया और भागकर अपनी जान बचाई। घायल ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया और रंपुरा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version