हिमालय प्रहरी

लालकुआ:वार्ड नं0 5 में युवाओ की आवाज बन कर उभरे अफसार को सभी वर्ग के लोगो का मिल रहा है आशीर्वाद

खबर शेयर करें -

स्वीटी अनेजा, लाल कुआं। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लाल कुआं नगर पंचायत के वार्ड न05 से सभासद पद पर वैसे तो कई उम्मीदवार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं परंतु पहली बार वार्ड के गरीब   तबके की आवाज बनकर उभरे निर्दलीय उम्मीदवार अफसार हुसैन कि युवाओं में काफी पकड़ दिखाई दे रही है। युवा शक्ति को साथ में लेकर चल रहे अफसार  वार्ड वासियो से अपना आशीर्वाद मांग रहे अफसार का कहना है कि वार्ड के विकास के लिये वह दिन रात एक कर देंगे उन्होंने कहा कि वार्ड की सभी पुरानी विधुत लाइन को बदलवाकर बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे जिससे भविष्य में कभी भी कोई दुघर्टना घटित न हो साथ ही वार्ड में प्रत्येक सप्ताह चौपाल के माध्यम से सभी वार्ड वासियों की समस्याओं का मोके पर ही निराकरण करने का बेहतर प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि यहाँ की महिलाओं व युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगे जिससे यहाँ के लोगो को कही अन्य जगह रोजगार के लिए भटकना न पड़े।

Exit mobile version