काशीपुर। हिमाचल प्रदेश के कूल्लू जिले के भुन्तर थाना क्षेत्र में बगीचे में मजदूरी करने गये
काशीपुर के दो व्यक्तियो ने बगीचे के मालिक के एक लाख तीस हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भुंतर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। दोनों आरोपियों की तलाश में बगीचे का मालिक ने काशीपुर पुलिस के पास पहुंच कर आरोपियों से नगदी दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े 👉 धान तौल सही तरीके से न होने पर शनिवार को किसानों ने नानकमत्ता मंडी समिति में किया हंगामा, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम खान पुत्र रफीक निवासी हाट जिला कूल्लू का निवासी है। उसका दिल्ली दरबार नाम से मंडी जिले में होटल का व्यवसाय है तथा अनार का बगीचा है। वह अपने बगीचे में अनार तोड़ने के लिए मजदूरों को रखता है। काशीपुर के दो व्यक्ति भी उसके बगीचे में अनार तोड़ने के दौरान मजदूरी करते हैं। काशीपुर के पंजाबी सराय निवासी अमन तथा मंझरा निवासी रोहिल बीती 1 सितंबर को उसके पास गये थे। दोनों को रात में उसने अपने यहाँ एक कमरे में ठहराया। लेकिन सबेरे दोनों व्यक्ति कमरे के बाहर से कुंडा लगाकर फरार हो गये। उस कमरे में सलीम के दो भाई व दो लड़के भी रात में सोये हुए थे। सुबह जब वह उठे तो कमरा बाहर से बंद था। उन्होंने शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया।
कमरे के भीतर एक बैग में एक लाख तीस हजार रूपये व दो मोबाइल रखे थे जिन्हें लेकर वह दोनों फरार हो गये। इस सिलसिले में सलीम आज काशीपुर पुलिस के पास पहुंचा है और उन दोनों युवकों की तलाश करने और नगदी दिलाने की गुहार लगाई है इधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।