हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में 2 अगस्त को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त: 8.28 लाख किसान होंगे लाभान्वित

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के 8 लाख 28 हजार 787 किसानों को 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जाएगी। इस किस्त के तहत कुल 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जाएगी। बुधवार को उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिवालय मीडिया सेंटर में यह जानकारी दी।


 

प्रधानमंत्री वाराणसी से करेंगे किस्त जारी, उत्तराखंड में भी होंगे कार्यक्रम

 

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित बनौली गांव से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरित करेंगे।

उत्तराखंड में इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर, ब्लॉक स्तर, वीएनओ (ग्राम स्तरीय संगठन)/ग्राम स्तर और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के साथ-साथ केंद्रीय कृषि संस्थानों में भी आयोजित किया जाएगा। इन सभी आयोजन स्थलों पर टू-वे वीडियो कनेक्शन की सुविधा होगी, जिससे किसान सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर सकेंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ अन्य मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड को इस योजना की पिछली 19 किस्तों में अब तक कुल 3111.49 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है।


 

जिलेवार लाभार्थियों की संख्या और धनराशि

 

जिला किसानों की संख्या धनराशि (करोड़ रुपये में)
अल्मोड़ा 105088 23.62
बागेश्वर 4982 8.68
चमोली 47262 9.77
चंपावत 37699 8.21
देहरादून 44873 12.07
हरिद्वार 103062 23.03
नैनीताल 54849 12.06
पौड़ी गढ़वाल 58532 12.94
पिथौरागढ़ 60822 13.27
रुद्रप्रयाग 39987 9.01
टिहरी गढ़वाल 109570 24.26
ऊधम सिंह नगर 76592 16.51
उत्तरकाशी 49469 10.83

 

यह किस्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

Exit mobile version