हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: नामांकन का आज अंतिम दिन, 66418 पदों के लिए 32239 आवेदन

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज, 5 जुलाई, शनिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जून को जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।


 

नामांकन की स्थिति

 

2 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद से 4 जुलाई की शाम 4 बजे तक कुल 32,239 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जहाँ कुल 66,418 पदों पर चुनाव होने हैं। अब तक 50% से भी कम पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है, ऐसे में आज अंतिम तिथि पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई की शाम 4 बजे तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन की स्थिति इस प्रकार है:

  • सदस्य ग्राम पंचायत (कुल 55,587 पद): 7,235 प्रत्याशी
  • प्रधान ग्राम पंचायत (कुल 7,499 पद): 15,917 उम्मीदवार
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत (कुल 2,974 पद): 7,766 प्रत्याशी
  • सदस्य जिला पंचायत (कुल 358 पद): 1,321 उम्मीदवार

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम

 

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: आज, 5 जुलाई, शाम 4 बजे तक।
  • नामांकन पत्रों की जांच: 6 जुलाई से 9 जुलाई तक।
  • नाम वापसी की तिथि: 10 और 11 जुलाई को, सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

दो चरणों में होंगे चुनाव:

  • पहले चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन: 14 जुलाई को।
  • पहले चरण का मतदान: 24 जुलाई को।
  • दूसरे चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन: 18 जुलाई को।
  • दूसरे चरण का मतदान: 28 जुलाई को।
  • दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना एक साथ: 31 जुलाई को।

यह चुनाव उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन के लिए महत्वपूर्ण है और “गाँव की सरकार” बनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Exit mobile version