हिमालय प्रहरी

सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी मजदूरी पर काम करने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें -

पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित नगला रेलवे स्टेशन के पास कल शाम दुर्घटना घटी . नगला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति जानवरों के लिए चारा लेने के लिए गया हुआ था. तभी ये हादसा हो गया.इस हृदयविदारक घटना से सभी के रोंगटे खड़े हो गये. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद परिवार शोक में है.

ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाला व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय शंभू यादव के रूप में हुई है. शंभू यादव नगला का रहने वाला था. घटना की सूचना थाना पंतनगर पुलिस और आरपीएफ को दी गई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना कल शाम साढ़े तीन से चार बजे की है.

पुलिस के मुताबिक देर शाम शंभू जानवरों के लिए चारा लेने खेत में गया हुआ था. चारा लेकर जैसे ही वह पटरी पार करने लगा तभी बरेली से लालकुआं की ओर आ रही ट्रेन लालकुआं एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें शंभू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और आरपीएफ को दी गई.मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि शंभू सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी में काम करता था.

Exit mobile version