हिमालय प्रहरी

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज में एन.एस.एस. का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया

खबर शेयर करें -

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज में आज एन.एस.एस. का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. टोली द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एन.एस.एस. के महत्व, समाज में इसकी भूमिका तथा अब तक किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक एवं छात्रों ने एन.एस.एस. पर अपने विचार और भाषण प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट, निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना, एन.एस.एस.-ACIC के सीईओ डॉ. कमल रावत, शैक्षणिक प्रमुख श्री संदीप सक्सेना, प्रबंधन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारी और श्रीमती हेमा नेगी, तथा एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर श्री मोहित सुयाल और आशुतोष पांडे गायत्री दरम्वाल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.एस. समन्वयक गोकुलानंद जोशी, प्रिया मेहता, कुनाल भट्ट और आशी शर्मा हर्षिता रावत, खुशी रावत, भूमिका बिष्ट सहित कई छात्रों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version